धनबाद। हीरापुर दुर्गा मंदिर परिसर में गुरुवार की शाम ठाकुर अनुकूल चंद्र का जयंती माह श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। ठाकुर जी के अनुयायियों ने भजन-कीर्तन और सत्संग का आयोजन कर उन्हें नमन किया।भादो मास की नवमी तिथि को ठाकुर अनुकूल चंद्र का जन्म हुआ था। इसी उपलक्ष्य में उनके अनुयायी पूरे महीने भजन-कीर्तन और प्रवचन के माध्यम से सत्संग का आयोजन करते हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, महिला-पुरुष और बच्चे शामिल हुए और ठाकुर जी के आदर्शों एवं जीवन मूल्यों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।सत्संग में देवघर स्थित केंद्रीय मंदिर एवं सत्संग विहार धनबाद के 62 नंबर उपयोजना केंद्र के संयोजक कमल मोदक ने बताया कि यह ठाकुर जी का 138वां जन्म वर्ष है। हर साल भादो माह को भक्तजन जयंती माह के रूप में मनाते हैं। इसमें परिक्रमा के आधार पर प्रतिदिन अलग-अलग भक्त सत्संग का आयोजन करते हैं। इसी कड़ी में आज दुर्गा मंदिर परिसर में भक्ति माहौल देखने को मिला।इस अवसर पर धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों से ठाकुर जी के शिष्य उपस्थित हुए और कार्यक्रम में शामिल होकर भक्ति रस का आनंद लिया।