झरिया : लोदना ओपी क्षेत्र के लोदना श्रमिक कल्याण निवासी व बीसीसीएल कर्मी विवेक यादव का शव लोदना बाजार मछली पट्टी स्थित धानो केसरी के बंद आवास से रहस्यमय परिस्थिति में बरामद हुआ। शव से उठ रही दुर्गंध ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।सूचना पर सर्किल इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार, लोदना ओपी प्रभारी गौरव कुमार और घनुवाडीह ओपी प्रभारी पंकज कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की।परिजनों ने बताया कि विवेक यादव 29 अगस्त 2025 की शाम घर से लोदना बाजार जाने की बात कहकर निकले थे, जिसके बाद से वह लापता थे। परिजन लगातार उनकी तलाश कर रहे थे और थक-हारकर लोदना ओपी में लिखित शिकायत भी की थी। 6 दिन बाद उनका शव बरामद हुआ है।परिजनों का आरोप है कि यह पूर्व नियोजित हत्या है। उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच कर दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर न्याय नहीं मिला तो वे शव को सड़क पर रखकर शांतिपूर्ण आंदोलन करेंगे।