सेवानिवृत्त के पावना भुगतान के बदले मांग रहे थे घूस- दोनों के घरों की सीबीआई कर रही जांचधनबाद: सीबीआई ने बीसीएल के लोदना एरिया 10 से बीसीसीएल के दो कर्मचारियों को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। बीसीसीएल से अवकाश प्राप्ति के बाद बकाया पावना के भुगतान के बदले घूस ली जा रही थी । पकड़े गए कर्मचारियों में राजकुमार सिंह तथा रामाश्रम हैं। दोनों को गिरफ्तार कर उनके घरों में ले जाया गया है। दोनों के घरों को सीबीआई खंगाल रही है।घूस मांगे जाने की शिकायत के लिए आवेदन देने वाले बीसीसीएल कर्मी ने सीबीआई के की थी। सीबीआई के एसपी पीके झा ने बताया कि आवश्यक जांच के बाद सीबीआई ने बुधवार को जाल बिछा कर दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। सीबीआई के एसपी ने बताया कि दोनों की शिकायत मिली थी। इसके बाद कार्रवाई की गई है। भुगतान के बदले 20 हजार रुपये की मांग की गई थी। सीबीआई की कार्रवाई के बाद लोदना एरिया ऑफिस में हड़कंप मच गया। सीबीआई की कार्रवाई की जानकारी मिलते ही ऑफिस के कर्मचारी काम छोड़कर निकल गए।