कतरास : विद्या विकास समिति झारखण्ड के तत्वावधान में सरस्वती विद्या मंदिर बाघमारा में दि० 30.8.25 से 01.09.25 तक तीन दिवसीय ज्ञान-विज्ञान मेला का आयोजन किया गया था। इसमें सम्मिलित होने हेतु झारखण्ड के कोने-कोने से 46 विद्यालयों के भैया बहनों ने हिस्सा लिया। इस स्पर्धा में अपने विद्यालय से विद्यालय एवं संकुल स्तरीय प्रतियोगिता जीतकर कुल 29 भैया- बहनों ने भाग लिया। डॉ० संजय कुमार एवं अन्य विज्ञान शिक्षकों के मार्गदर्शन में प्रदेश स्तरीय उक्त प्रतियोगिता में श्यामडीह के भैया बहनों ने अपना परचम लहराते हुए प्रदेश में सर्वाधिक 08 (स्वर्ण पदक) प्रथम, 03 (रजत) द्वितीय एवं 01 (कांस्य) तृतीय पुरस्कार प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया विद्यालय के प्रधानाचार्य अभिमन्यु कुमार उपप्राचार्या श्रेया सरकार ने उक्त भैया/बहनों को सम्मानित करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया । विद्यालय ग्रेडिंग के अनुसार पूरे प्रदेश में अपना विद्यालय 46 अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहा।ज्ञातव्य हो कि अपने विद्यालय के प्रदेश स्तरीय पुरस्कृत 13 भैया/बहन दि० 23.9.25 से 25.9.25 (सितम्बर) को आयोजित क्षेत्रीय ज्ञान-विज्ञान मेला फारबिसगंज पूर्णिया, विहार में सम्मिलित होने हेतु जाएँगे।भैया/बहनों की उपलब्धियों से अभिभूत होकर विद्यालय के अध्यक्ष प्रदीप खेमका, सचिव विक्रम राजगढ़िया एवं अन्य पदाधिकारियों ने भैया/बहनों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।श्यामडीह कतरास की यह उपलब्धि विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है, जो निश्चित ही भविष्य में और भी बड़े मुकाम हासिल करेंगे।