धनबाद: बार एसोसिएशन धनबाद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी को अखिल भारतीय किन्नर समाज झारखंड प्रदेश के सचिव और किन्नर कल्याण बोर्ड के धनबाद जिला सदस्य श्वेता किन्नर ने पहुंचकर बुके और गुलदस्ता देकर उनको बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर राधेश्याम गोस्वामी ने कहा कि श्वेता किन्नर हमारी जीत की बधाई देने के लिए मेरे पास पहुंची यह हमारे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है। मैं माता छम छम देवी से भी मिलकर आशीर्वाद लूंगा। इस मौके पर श्वेता किन्नर ने बताया कि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर नवनिर्वाचित राधेश्याम गोस्वामी को मैं जीत की बधाई देने आई हूं साथ ही उन्होंने कहा कि गोस्वामी जी का लगाव हम लोगों से बहुत है और छम छम माताजी का आशीर्वाद भी उन्हें प्राप्त है।