*आधारभूत संरचना, नए भवन निर्माण, मरम्मती समेत पुराने भवन को तोड़ने हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश*आज दिनांक 02 सितंबर 2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने सदर अस्पताल के पूरे परिसर का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने प्रस्तावित प्लान के अनुसार नए भवन निर्माण के लिए चिन्हित स्थानों का भौतिक निरीक्षण किया। प्रस्तावित प्लान के अनुसार ओपीडी के लिए भवन निर्माण, बाउंड्री निर्माण, इमरजेंसी एरिया, वेटिंग एरिया निर्माण, शेड निर्माण, ओपीडी हेतु पार्किंग निर्माण, शौचालय निर्माण, अप्रोच रोड निर्माण, पाथवे निर्माण समेत बिना प्रयोग वाले पुराने भवन के अतिक्रमण को खाली कराकर तोड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इसके अलावा उन्होंने अस्पताल हेतु रजिस्ट्रेशन काउंटर निर्माण, दो पहिया वाहन तथा चार पहिया वाहन पार्किंग निर्माण, सदर अस्पताल में एक तल बढ़ाने, प्रतीक्षालय निर्माण, पेयजल की व्यवस्था करने, एमटिसी वार्ड का निर्माण करने, डायलिसिस केंद्र में एक तल और बढ़ाने, किचन निर्माण करने, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड तथा जांच घर का निर्माण करने, प्रशिक्षण केंद्र निर्माण समेत सभी आधारभूत संरचना हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने स्टाफ क्वार्टर एरिया, पीसी एंड पीएनडीटी कार्यालय, एनसीडी कार्यालय, फूड एंड ड्रग कंट्रोल कार्यालय, पैथोलॉजी लैब, पंचकर्मा के नए भवन का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रस्तावित प्लान के अनुसार भवन निर्माण, मरम्मती, पुराने भवन को तोड़ने, तथा आम जनों के सहूलियत को ध्यान में रखते हुए कार्य करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर आलोक विश्वकर्मा, सदर उपाधीक्षक डॉक्टर संजीव प्रसाद, भवन प्रमंडल से सहायक अभियंता, डीएमएफटी की टीम समेत अन्य मौजूद रहें।