नगर थाना दुमका : पुलिस अधीक्षक दुमका को गुप्त सुचना मिली थी कि आज शाम को लाल रंग का ग्लेमर चोरी का मोटरसाईकिल को नोनीहाट से दुमका लाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक दुमका के निर्देशानुसार नगर थाना प्रभारी श्री नंदकिशोर प्रसाद के द्वारा उक्त सुचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू पु०अ०नि० राजिव रंजन 2 को निर्देशित किया।पु०अ०नि राजिव रंजन साथ सशस्त्र बल के आरक्षी 454 विकास मरांडी एंव आरक्षी 674 रामचरण मरांडी व स०अ०नि० खिरोद प्रधान समय करीब 20.05 बजे पुसारो पुल के समीप भागलपुर रोड पर सघन वाहन चेकिंग करना शुरु किया।चेकिंग के क्रम में रात के करीब 10.05 बजे एक लाल रंग का हिरो ग्लेमर मोटरसाईकिल पुसारो पुल की ओर आते देख उसे रोकने का इसारा किया परंतु उक्त मोटरसाईकिल चालक द्वारा तेजी से मोटरसाईकिल को लेकर भागने लगा पिछा करने पर कुछ दुरी पर उक्त मोटरसाईकिल को रुकवाकर पुछताछ करने पर मोटरसाईकिल चालक के द्वारा अपना नाम संटु मंडल उम्र 26 वर्ष पिता सुरेश मंडल ग्राम नोनीहाट भदवारी थाना हँसडीहा जिला दुमका बताया तथा पुछताछ में उसने आगे बताया की उक्त मोटसाईकिल को नोनिहाट के प्रमोद तत्या पिता ना मालुम ने मुझे यह चोरी की मोटरसाईकिल को दुमका के गाँधी मैदान के पास पहुँचाने के एवज में मुझे 2000 रुपये का लालच दिया था मैं लालच में आकर यह मोटरसाईकिल को गांधी मैदान दुमका पहुँचा रहा था। तत्पश्चात संटु मंडल उम्र 26 वर्ष पिता सुरेश मंडल ग्राम नोनीहाट भदवारी थाना हँराडीहा जिला दुमका को विधिवत गितार करते हुए चोरी की मोटरसाईकिल को जप्त कर थाना लाया गया तथा पु०अ०नि० राजिव रंजन-2 के द्वारा उक्त संदर्भ में एक स्व लिखित आवेदन दिया। जिसके आलोक में नगर थाना कार्ड सं0 163/25 दिनांक 31.08.2025 धारा 317(5)/3(5) BNS दर्ज कर कांड के प्राथमिकी अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।