धनबाद: राधा अष्टमी के उपलक्ष पर हीरापुर जे.सी. मलिक रोड स्थित पैशनेट कलाकार द्वारा फैंसी ड्रेस एवं नित्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया जिसमें अतिथि के रूप मेंश्री अलंकार ज्वैलर्स एंड संस से विनय शुक्ला एवं सोहिल किंद्रा , गुप्ती फैशन से इशिका खत्री, चंदन स्टूडियो से आरती साव , निर्णायक मंडली में उपस्थित कविता मैडम व शिल्पी घोष द्वारा किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत नित्य प्रस्तुत कर अनन्या पाल द्वारा किया गया।फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में छोटे-छोटे बच्चे राधा कृष्ण के रूप में दिखे और नित्य प्रतियोगिता में राधा कृष्ण के गाने पर नित्य कर दर्शकों का मन मोह लिया।प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में बंगाल ट्रेंडज से शिल्पी घोष एवं डीएवी पब्लिक स्कूल के आर्ट एंड कल्चर के शिक्षिका कविता मैम उपस्थित रहीं। पैशनेट कलाकार की संचालिका एशिका खत्री ने बताया की 3 से 17 वर्ष के बच्चे इस कार्यक्रम में भाग लिए जिसे ग्रुप A, B एवं C उम्र के हिसाब से बांटा गया ,प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कार प्रदान किए गए।इस कार्यक्रम का उद्देश्य है हमारे धार्मिक कार्यक्रमों द्वारा बच्चों के बीच हमारे धर्म, संस्कृति के प्रति जानकारी एवं रुचि जगाना और छोटे-छोटे बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को उजागर करना है।कार्यक्रम को सफल बनाने में गूफ़्टी फैशन्स की टीम का विशेष योगदान रहा।