धनबाद : लंबे इंतज़ार के बाद धनबाद बार एसोसियेशन के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए। अध्यक्ष पद पर राधेश्याम गोस्वामी ने बाज़ी मारी, जबकि महासचिव पद पर जीतेन्द्र कुमार ने शानदार जीत हासिल की। परिणाम सामने आते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और ज़ोरदार उत्सव का माहौल बन गया।चुनाव प्रक्रिया के दौरान अधिवक्ताओं में भारी उत्साह देखा गया। मतदान में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने हिस्सा लिया और लोकतांत्रिक माहौल में मतदान सम्पन्न हुआ।नवनिर्वाचित अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य अधिवक्ताओं की समस्याओं का समाधान करना और संगठन को मजबूत बनाना होगा। वहीं महासचिव जीतेन्द्र कुमार ने कहा कि अधिवक्ताओं की सुविधाओं और न्यायिक व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।चुनाव परिणाम घोषित होते ही विजयी उम्मीदवारों के समर्थकों ने मिठाई बाँटकर और नारे लगाकर अपनी खुशी जाहिर की।