बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) और एनडीडीबी फाउंडेशन फॉर न्यूट्रिशन (NFN) के बीच 30 अगस्त 2025 को इस्पात भवन में एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoA) पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के तहत सीएसआर-सहायता प्राप्त स्कूलों और सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को प्रतिदिन 2300 गिफ्ट मिल्क पैक नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। यह पहल एनएफएन के फ्लैगशिप “गिफ्ट मिल्क प्रोग्राम” का हिस्सा है। समझौते के अनुसार, बच्चों को 200 एमएल का फ्लेवर्ड दूध वितरित किया जाएगा, जो विटामिन A और D से समृद्ध होगा। यह दूध छह डीएवी-इस्पात विद्यालयों, बोकारो महिला समिति द्वारा संचालित दो स्कूलों और 13 सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों तक पहुंचाया जाएगा। इस वितरण के लिए सरकारी स्कूलों का चयन बोकारो जिला प्रशासन द्वारा किया गया है। समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर समारोह में बीएसएल के महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री बिश्वजीत बनर्जी, सहायक महाप्रबंधक सुश्री ऋचा कुणाल, वरीय प्रबंधक श्री नीरज त्रिपाठी, एनडीडीबी के वरीय प्रबंधक श्री सौरभ कुमार और मेधा डेरी के श्री मनीष कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बीएसएल के सीएसआर विभाग के महाप्रबंधक श्री बिश्वजीत बनर्जी ने इस समझौते को एक मील का पत्थर बताते हुए कहा कि इस पहल से स्कूल जाने वाले बच्चों को पोषण मिलेगा और कुपोषण की समस्या से निपटने में मदद मिलेगी। उन्होंने लाभार्थियों की सतत मॉनिटरिंग और संसाधनों के प्रभावी उपयोग पर विशेष जोर दिया।