धनबाद: बुधवार को कोयला नगर साईं मंदिर में आयोजित गणेश पूजा का उद्घाटन समाजसेवी श्री राम सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने किया। उन्होंने विघ्नहर्ता देवता गणेश जी महाराज के चरणों में नतमस्तक होकर पूरे विधि विधान से पूजन कर समस्त भक्तों की सुख शांति की प्रार्थना किया। इस मौके पर मंदिर के पुजारी, तूफानी बाबा ने उदय प्रताप सिंह को अंगवस्त्र और माला पहनकर सम्मानित किया। प्रवीण सिंह, विश्वनाथ कुमार,श्वेताभ सिंह, अजय पांडे, विकी, बादशाह, रुद्र प्रताप, कुलदीप सिंह, अंजली चौबे समेत भगवान गणेश के सैकड़ो भक्तजन उपस्थित थे।