धनबाद जिला तिरंदाजी संघ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर विभिन्न खेलो में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभा वान खिलाड़ियों को सम्मानित करेगा. संघ के अध्यक्ष बिजय झा ने मंगलवार को गांधी सेवा सदन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ना सिर्फ तिरंदाजी बल्कि हॉकी, फुटबॉल, कैरम, वेट लिफ्टिंग,कब्बडी, वॉली बॉल आदि स्पर्धाओं के खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा.उन्होंने बताया कि यह सम्मान समारोह 29 अगस्त को यूनियन क्लब में आयोजित किया जा रहा है. अभीतक सम्मानित होनेवाले 21 खिलाड़ियों की सूची बन चुकी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में धनबाद जिला तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष बिजय झा, महासचिव जुबेर आलम, उदय कुमार सिंह तारकनाथ दास थे।