होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने धनबाद में नईसीबी 125 हॉर्नेटऔर शाइन 100 डीएक्स पेश कियाधनबाद, 23अगस्त 2025 : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने धनबाद, झारखंड में नई सीबी 125 हॉर्नेटऔर शाइन 100 डीएक्स को पेश किया।नई होंडा सीबी125 हॉर्नेट की कीमत लिमिटेड पीरियड इंट्रोडक्टरी प्राइस पर रूपये 1,12,000 रखी गई है, जबकि शाइन 100 डीएक्स की कीमत रूपये 75,950 है (एक्स-शोरूम, धनबाद)। कंपनी ने दोनों मोटरसाइकिलों की मेगा कस्टमर डिलीवरी भी शुरू कर दी है। नई पीढ़ी के राइडर्स को ध्यान में रखते हुए सीबी125 हॉर्नेट को “राइड योर रिज़्ज़” की स्पिरिट के साथ स्पोर्टी स्टाइलिंग और दमदार परफॉर्मेंस के लिए डिजाइन किया गया है। वहीं, शाइन 100 डीएक्स अपने लेगेसी को आगे बढ़ाते हुए और भी बेहतर फीचर्स और प्रीमियम स्टाइलिंग के साथ आती है, जो ग्राहकों की उम्मीदों पर खरी उतरती है “सॉलिड है”। ग्राहक इन मोटरसाइकिलों की बुकिंग अपने नजदीकी होंडा अधिकृत डीलरशिप पर जाकर कर सकते हैं। होंडा सीबी 125 हॉर्नेटएक आक्रामक स्ट्रीट-स्टाइल डिज़ाइन के साथ आती है और चार आकर्षक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है – पर्ल सायरन ब्लू विद लेमन आइस येलो, पर्ल इग्नियस ब्लैक, पर्ल सायरन ब्लू विद एथलेटिक ब्लू मेटैलिक, और पर्ल सायरन ब्लू विद स्पोर्ट्स रेड। होंडा शाइन 100 डीएक्स अपनी आइकॉनिक ‘शाइन’ लेगेसी को एक नए और प्रीमियम डिजाइन के साथ आगे बढ़ाती है। इसमें नया डिजाइन किया गया हेड लैम्प विद क्रोम गार्निशिंग, स्टाइलिशचौड़ा फ्यूल टैंक, आकर्षकबॉडी ग्राफिक्स, औरऑल-ब्लैक इंजन व ग्रैब रेलदिए गए हैं, जिन्हें क्रोम मफलर कवरऔर भी प्रीमियम लुक देता है। यह बाइक चार वाइब्रेंट कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है –पर्ल इग्नियस ब्लैक, इम्पीरियल रेड मेटैलिक, एथलेटिक ब्लू मेटैलिक, और जेनी ग्रे मेटैलिक।