मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना के तहत आज समाहरणालय परिसर में लाभुकों के बीच ट्रैक्टर, सोलर पंप सेट एवं पंप सेट का वितरण माननीय सांसद धनबाद श्री ढुलू महतो, माननीय विधायक टुंडी श्री मथुरा प्रसाद महतो, माननीय विधायक धनबाद श्री राज सिन्हा, माननीय विधायक निरसा श्री अरूप चटर्जी, माननीय विधायक सिंदरी श्री चंद्रदेव महतो, जिला परिषद की माननीय अध्यक्ष श्रीमती शारदा सिंह, उपायुक्त श्री आदित्य रंजन तथा वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार द्वारा किया गया।इस अवसर पर धनबाद, गोविंदपुर, निरसा व टुंडी प्रखंड के 5 कृषक समूह के बीच ट्रैक्टर का वितरण किया गया। वहीं टुंडी प्रखंड के 2 महिला स्वयं सहायता समूह को कृषि यंत्रों का वितरण योजना के तहत सोलर पंप तथा टुंडी, गोविंदपुर, बाघमारा व कलियासोल के 8 लाभुकों के बीच पंप सेट का वितरण किया गया।