राँची : पिठौरिया थाना क्षेत्र में हुए लुम्बा उरांव हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी गीता देवी और उसके प्रेमी इरफान अंसारी को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने जानकारी दी कि यह हत्या प्रेम प्रसंग के कारण की गई थी। उन्होंने बताया कि पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर हत्या की पूरी साजिश रची थी। जांच के दौरान पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त मारुति ओमनी वाहन और एक बाइक बरामद की है। इसके अलावा शराब की खाली बोतल, जिसमें नींद की गोली डालकर पिलाया गया था, दो अमूल कुल के खाली डब्बे जिनमें नशीला पदार्थ मिलाया गया था, दोनों आरोपियों के मोबाइल फोन और नींद की गोली का खाली पत्ता भी जब्त किया गया है। एसएसपी के अनुसार, आरोपियों ने पहले लुम्बा उरांव को नशीला पदार्थ पिलाया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।