धनबाद : दिनांक 18 अगस्त से 27 अगस्त 2025 तक ” 5 झारखंड बटालियन एनसीसी यूनिट, धनबाद” द्वारा आयोजित किया गया है।इस शिविर में मुख्य रूप से धनबाद ,दुमका, पाकुड़, देवघर, गिरिडीह ,साहिबगंज, जामताड़ा जिले के अलावे राजगंज, बड्स गार्डेन स्कूल आदि के लगभग 550 कैडेट हिस्सा लिए हैं, जिसमें लगभग 450 गर्ल्स कैडेट शामिल है।कैंप का आयोजन में कमांडिंग ऑफिसर, कर्नल, कुमार रंजीत के नेतृत्व में हो रहा है जबकि मुख्य सहयोगी के रूप में स्कूल के प्राचार्य, प्रमोद चौरसिया है। कैंप के आयोजन में प्रशिक्षण देने में सूबेदार राजेंद्र प्रसाद सैनी , सूबेदार ,भवानी सिंह ,सूबेदार ,जगदीप सिंह, सूबेदार, नरेंद्र जी, नायक सूबेदार , श्याम सिंह , कंपनी हवलदार मस्त बहादुर , नजीर असिस्टेंट , नरेंद्र जी, हवलदार साम सिंह, हवलदार, जोध सिंह, हवलदार फिलिप्स मरांडी, सी टी ओ,मोहम्मद अली हुसैन, जीसीआई, प्रियंका सिंह आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। क्या तुम्हें प्रतिदिन व्यायाम, खेलकूद, योग,शूटिंग,सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रशिक्षण ,अभ्यास आयोजन किया जा रहा है।आज एनसीसी द्वारा वन विभाग के सहयोग से स्कूल परिसर में “एक पेड़ मां के नाम” योजना के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम भी चलाया गया, एवं कल दिनांक 24 अगस्त को विद्यालय में “ब्लड डोनेशन कैंप” का आयोजन भी किया गया है, जिसमें कैंप में सम्मिलित बच्चे रक्तदान भी करेंगे।विद्यालय में आयोजित इस कैंप में कल अग्निशमन विभाग द्वारा आपातकालीन आग बुझाने हेतु विशेष प्रशिक्षण दिए गए।कैंप में शामिल कैडैटस् को प्रतिदिन फायरिंग की अभ्यास भी विद्यालय परिसर में ही कराई जाती है, साथ ही विशेष कक्षाओं का आयोजन कर बच्चों को आपदा प्रबंधन से जुड़ी प्रमुख बातें एवं देश सेवा से जुड़ी बातों को सिखाया जा रहा है।बड्स गार्डेन स्कूल , राजगंज में एनसीसी प्रशिक्षण पूर्व से ही दिए जा रहे थे, जबकि फिलहाल विद्यालय में लगभग 30 बॉयज कैडेट एवं 80 गर्ल्स कैडेट एनसीसी में शामिल है।इस शिविर के आयोजन होने से विद्यालय के बच्चों में भी उत्साह का माहौल है ,एवं विद्यालय में अध्यनरत अन्य बच्चे भी इस प्रशिक्षण को देखकर देश वह समाज के प्रति राष्ट्रभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो रहे हैं।विद्यालय में ही लगभग 5:30 सौ कैडैट्स और 50 प्रशिक्षकों के आवासीय व्यवस्था की गई है, जिसे संपन्न कराने हेतु विद्यालय परिवार के अन्य सदस्य जैसे उपेन तिवारी , दीपक महतो , प्रदीप कुमार, संजय तिवारी, जितेंद्र रवानी , स्वेता जोन, दिलीप कुमार ,देवान सोरेन आदि काफी उत्साह से लगे हुए हैं।कार्यक्रम के समापन में सभी उत्कृष्ट कैडैट्स को शूटिंग , सांस्कृतिक कार्यक्रम ,प्रशिक्षण और अनुशासन के लिए विशेष पुरस्कार से पुरस्कृत भी करेंगे।कल बड्स गार्डेन स्कूल के 2023 बैच के कैडैट्स को कमांडिंग ऑफिसर, कर्नल ,कुमार रंजीत द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा।