
माननीय मंत्री, श्री योगेन्द्र प्रसाद, पेयजल एवं स्वच्छता, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, झारखण्ड सरकार के धनबाद आगमन पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार ने परिसदन भवन में औपचारिक मुलाकात कर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान माननीय मंत्री, श्री योगेन्द्र प्रसाद जी के द्वारा उपायुक्त श्री आदित्य रंजन के साथ पेयजल एवं स्वच्छता, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग से संबंधित धनबाद जिला में हो रहे कार्यों पर चर्चा की गई।