
आज दिनांक 18 अगस्त 2025 को श्री जगतभारती एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में एक मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के सफल संचालन में जिला कौशल पदाधिकारी, धनबाद की सक्रिय भूमिका एवं मार्गदर्शन रहा। इस आयोजन में दो प्रशिक्षण प्रदाता (TSP) – ड्रीमवीवर एवं एटसिल एसपीवी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने भाग लिया।________________________________________🎓 अभ्यर्थियों की भागीदारी• एटसिल एसपीवी प्राइवेट लिमिटेड – 20 अभ्यर्थी , ट्रेड: GDA)• ड्रीमवीवर – 20 अभ्यर्थी , ट्रेड: असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, GDA एवं SMO)• जगतभारती ट्रस्ट – 70 अभ्यर्थी ट्रेड: GDA, SMO, ब्यूटीशियन एवं असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन)➡️ कुल प्रतिभागी अभ्यर्थी: 110________________________________________🧰 टूलकिट वितरणस्वरोज़गार (Self Employment) को प्रोत्साहित करने हेतु जगतभारती ट्रस्ट के GDA, SMO एवं ब्यूटीशियन s के अभ्यर्थियों को टूलकिट का वितरण किया गया।________________________________________🏢 सहभागी कंपनियाँ1. SPNN सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड2. 2050 हेल्थकेयर3. पर्ल ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड________________________________________📊 परिणाम• कुल चयनित अभ्यर्थी – 60• ऑफर लेटर वितरण – हाँ• वेतनमान – ₹12,000 से ₹20,000 प्रतिमाह• कार्यस्थल – रांची, बेंगलुरु एवं पटनाइस ड्राइव से युवाओं को वेतनभोगी रोजगार (Wage Employment) एवं स्वरोज़गार (Self Employment) दोनों क्षेत्रों में अवसर प्राप्त हुए।________________________________________इस कार्यक्रम का संचालन जिला कौशल समन्वयक श्री देवेश कुमार, स्टेट हेड श्री कुमार गौरव, तथा प्लेसमेंट मैनेजर श्री गोल्डी गुप्ता की उपस्थिति में संपन्न हुआ।इस अवसर पर जिला कौशल पदाधिकारी, धनबाद ने कहा कि –“यह प्लेसमेंट ड्राइव युवाओं को रोजगार एवं स्वरोज़गार दोनों ही अवसर प्रदान कर रहा है। झारखण्ड स्किल डेवलपमेंट मिशन (JSDM) एवं सभी प्रशिक्षण प्रदाताओं के सहयोग से धनबाद जिला लगातार रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में कार्यरत है।”________________________________________🌟 योजना पर विशेष टिप्पणीयह कार्यक्रम झारखण्ड सरकार द्वारा संचालित DDU-GKY एवं मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत आयोजित किया गया। इन योजनाओं के माध्यम से राज्य के युवाओं को आजीविका, रोजगार एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।