
कोयलांचल नागरिक समिति के बैनर तले समिति अध्यक्ष कुंदन शर्मा और राजन सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को भव्य तिरंगा यात्रा एवं कोयलांचल बचाओ यात्रा निकाली गई
कार्यक्रम की शुरुआत 15 अगस्त की सुबह ध्वजारोहण से हुई। इसके बाद जरूरतमंदों व उपस्थित लोगों के बीच नाश्ते का पैकेट और भोजन पैकेट वितरित किए गए। यात्रा की औपचारिक शुरुआत बर टांड़ स्थित पिंक राज गेस्ट हाउस से हुई, जो सिटी सेंटर, कंबाइंड बिल्डिंग, यूनियन क्लब, महिला कॉलेज होते हुए रणधीर वर्मा चौक और आगे गांधी सेवा सदन तक पहुंची। इस दौरान महापुरुषों की प्रतिमाओं पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।पूरे उत्साह के साथ हाथों में तिरंगा लिए युवाओं, महिलाओं और विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने भाग लिया। यात्रा के दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम और हिंदुस्तान जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाए गए।समिति अध्यक्ष कुंदन शर्मा ने कहा—“देश को आजाद हुए 79 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन कोयलांचल के लाखों लोग आज भी शुद्ध हवा, स्वच्छ पानी और प्रदूषणमुक्त वातावरण से वंचित हैं। धनबाद कोयला राजधानी कहलाने के बावजूद यहां के युवा बेरोजगार हैं और लोग बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जीने को मजबूर हैं। यह यात्रा केवल तिरंगा यात्रा नहीं, बल्कि कोयलांचल को स्वच्छ और सुरक्षित रखने का संकल्प है।”इस अवसर पर समिति की सक्रिय सदस्य शिल्पी घोष और मो. इज्जाज अली ने भी अपने विचार व्यक्त किए और कोयलांचल के भविष्य को सुरक्षित बनाने का आह्वान किया।कार्यक्रम में मो. एजाज अली, अनिल सिंह, अधिवक्ता संजय मिश्रा, रवीश तिवारी, आचार्य नित्यानंद तिवारी, बिक्रम कुमार, नरेश प्रसाद सहित बड़ी संख्या में सदस्य और आमजन उपस्थित रहे।समिति ने संकल्प लिया कि इस यात्रा के माध्यम से प्रदूषण, बेरोजगारी, बुनियादी सुविधाओं की कमी और पर्यावरण संरक्षण जैसे गंभीर मुद्दों को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा और जनआंदोलन को नई दिशा व ऊर्जा प्रदान की जाएगी।