
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर धनबाद पुलिस केंद्र में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार ने ध्वजारोहण किया। 79वें स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने के बाद एसएसपी महोदय ने कहा कि धनबाद पुलिस सभी मोर्चे पर बेहतर प्रदर्शन करते हुए नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत की आन बान और शान तिरंगा को सलामी दी गई। इस मौके पर एसएसपी प्रभात कुमार ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान जिला पुलिस केंद्र में भव्य परेड का आयोजन भी किया गया। एसएसपी महोदय ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर धनबाद पुलिस के द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और जिले के प्रत्येक नागरिकों को सुरक्षा व सहयोग का भरोसा दिया। स्वतंत्रता-दिवस कार्यक्रम के दौरान 11 प्लाटून ने परेड में हिस्सा लिया। परेड के दौरान सार्जेन्ट मेजर अवधेश कुमार मुख्य कमांडर रहे। ध्वजारोहण के बाद अपने सम्बोधन में एसएसपी महोदय ने कहा कि आज पूरा देश 79वीं स्वतंत्रता दिवस काफी हर्षोल्लास के साथ मना रहा हैं। देश निरंतर प्रगति की राह पर है और इसे शीर्ष पटल पर पहुँचाने के लिए प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेवारी निभाते हुए अपना योगदान देना होगा।इस दौरान अपने सम्बोधन में एसएसपी महोदय ने धनबाद पुलिस द्वारा एक वर्ष के दौरान की गई कुछ महत्पूर्ण कार्यों एवं उपलब्धियों को साझा करते हुए कहा कि धनबाद जिला मे कार्यरत सभी पुलिसकर्मियों व पुलिस पदाधिकारीयों की कठिन परिश्रम व मेहनत का नतीजा है कि धनबाद जिले में विधि-व्यवस्था संधारण के साथ अपराध नियंत्रण में पुलिस को बेहतर कामयाबी हासिल हो रही है। अपराध कम हो रहे हैँ और पुलिस के प्रति जनता का विश्वास बढ़ता जा रहा है।पुलिस का संकल्प है कि आमजन को बेहतर सुरक्षा, शांति व भयमुक्त वातावरण प्रदान किया जा सके ताकि धनबाद की सामाजिक और आर्थिक व्यवस्था मजबूत बने और निरंतर उन्नति की पथ पर अग्रसर रहे।विगत एक वर्ष की अवधि में लगभग 7914 आपराधिक कांडों का गुणवत्तापूर्वक अनुसंधान व साक्ष्य संकलन किया गया है तथा गंभीर प्रकृति के घटित अधिकांश काण्डों का उद्भेदन करते हुए अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुँचाया गया है। खासकर विगत 02 माह में रिकॉर्ड लगभग 2200 काण्डों का निष्पादन किया गया है।धनबाद पुलिस द्वारा किये जा रहे बेहतर व गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान का ही प्रतिफल है की विगत एक वर्ष में सफलतापूर्वक विचारण के उपरान्त 182 काण्डों में 385 अपराधकर्मियो को सजा दिलाई गई है।धनबाद पुलिस योजनाबद्ध तरीके से विधि सम्मत् प्रविधियों को अख्तियार कर संगठित अपराध पर नियंत्रण करते हुए नकेल कसने की दिशा में प्रयासरत् व अग्रसर है। विगत एक वर्ष के अवधि के दौरान गंभीर प्रकृति के अपराधों में संलिप्त संगठित गिरोहों के कुल-110 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। मंच में अपने अभिभाषण में एसएसपी महोदय ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी धनबाद पुलिस के द्वारा सुरक्षा व न्याय प्रदान किया जा रहा है। समाज के वंचित, शोषित व पीड़ित वर्गों के विरूद्ध घटित हो रहे अपराध के प्रति भी धनबाद पुलिस संवेदनशीलतापूर्वक अपने कर्तव्य व दायित्व का निर्वहन कर रही है।मौजूदा समय में साइबर अपराध समाज के सामने एक बड़ी चुनौती है। इसके रोकथाम हेतु पुलिस द्वारा विभिन्न उपाय किए जा रहे हैँ। जल्द ही धनबाद में साइबर थाना को तकनिकी संसाधनों से लेस किया जाएगा जो कि पूरे झारखंड के लिए मॉडल साबित होगा।महोदय ने कहा कि धनबाद पुलिस की ओर से एक आनोखी मुहिम “पुलिस की पाठशाला’ कार्यक्रम के तहत लगातार विभिन्न सोसाइटी व स्कूलों-कॉलेजों में जाकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत छात्र/छात्राओं समेत अन्य को यातायात नियमों, साईबर सुरक्षा, महिला एवं बाल सुरक्षा, नशे से बचाव एवं घरेलू हिंसा से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए जानकारी प्रदान की जा रही है।विधि व्यवस्था संधारण के साथ साथ धनबाद पुलिस खेल के क्षेत्र में भी बेहतर प्रदर्शन कर रही है। धनबाद पुलिस के जवानों ने राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में कई कीर्तिमान को स्थापित किया है, जिसमें आरक्षी 2023 आलोक लकड़ा द्वारा 09वीं नेशनल चैम्पियनशीप दिल्ली-2024-25 में स्वर्ण एवं रजत पदक तथा उतराखण्ड-2025 में आयोजित 38वाँ नेशनल गेम में स्वर्ण एव रजत पदक एवं महिला आरक्षी 2019 कविता कुमारी द्वारा उतराखण्ड-2025 में आयोजित 38वाँ नेशनल गेम में स्वर्ण एवं कांस्य पदक जीतकर धनबाद पुलिस को गौरन्वित किया गया है। इसके अतिरिक्त आरक्षी कुन्दन कुमार के द्वारा ऑल इण्डिया पुलिस नेशनल गेम में स्वर्ण पदक जीतकर धनबाद पुलिस को गौरवान्वित किया है।जिले में हो रहे सडक हादसों पर चिंता व्यक्त करते हुए एसएसपी ने कहा कि हादसों को कम करने की दिशा में पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। सडक हादसों के रोकथाम के लिए आमजन का सहयोग भी अपेक्षित है। उन्होंने सभी लोगों से यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने को कहा। साथ ही किसी भी हादसे में घायल व्यक्ति की मदद करते हुए अस्पताल पहुँचाने की अपील की ताकि लोगों की जान बचाई जा सके। मदद करने वाले लोगों को धनबाद पुलिस द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।महोदय ने बताया कि बॉलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से धनबाद पुलिस के आरक्षी 2023 आलोक लकड़ा एवं महिला आरक्षी 2019 कविता कुमारी को विश्वकप 2025 के सेलेक्शन कैंप के लिए तथा दिनांक-28.08.2025 से 31.08.2025 तक आयोजित होंगकोंग क्लासिक 2025 के लिए चयनित किया गया है, जो धनबाद पुलिस सहित झारखण्ड पुलिस के लिए अत्यंत गौरव की बात है।पुलिस केंद्र में आयोजित स्वतंत्रता-दिवस कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त श्री आदित्य रंजन, ग्रामीण एसपी श्री कपील चौधरी, सिटी एसपी श्री रित्विक श्रीवास्तव समेत पुलिस व जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।