
*बच्चों को सभी सुविधाएं सुगमता से अतिशीघ्र उपलब्ध कराने हेतु शेष कार्य को जल्द पूर्ण करने का निर्देश**बच्चों से वार्ता कर शैक्षणिक माहौल की ली जानकारी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की*आज दिनांक 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय के नवनिर्मित भवन का का भ्रमण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने शेष कार्य को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया ताकि बच्चों को सभी सुविधाएं सुगमता से अतिशीघ्र उपलब्ध कराई जा सके।इस दौरान उपायुक्त श्री आदित्य रंजन ने बच्चों के साथ वक्त गुजारा, उनसे उनकी पढ़ाई से संबंधित जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बच्चों से भविष्य के बारे में सवाल जवाब किया। बच्चों ने खुशी-खुशी उपायुक्त महोदय से अपनी मन की बात साझा की। इसके उपरांत उपायुक्त ने सभी बच्चों के साथ लंच किया। उपायुक्त ने सभी बच्चों को मन लगाकर पढने एवं भविष्य में बेहतर करने हेतु शुभकामनाएं दी, साथ हीं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके अलावा उपायुक्त ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया।मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अभिषेक झा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री आयुष कुमार समेत शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारी, कर्मी, स्कूल के शिक्षक मौजूद रहें।