
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन के निर्देश पर गया पुल अंडर पास का मरम्मती कार्य मंगलवार मध्य रात्रि से शुरू हुआ। कार्य के पहले चरण में श्रमिक चौक से बैंक मोड़ की ओर जाने वाले हिस्से का समतलीकरण किया गया। वहीं बीती रात बैंक मोड़ से श्रमिक चौक की ओर जाने वाले हिस्से का समतलीकरण किया गया। जो आज सुबह लगभग 5:00 बजे पूरा हुआ।पथ निर्माण विभाग ने जेसीबी मशीन लगाकर समतलीकरण कार्य शुरू किया। इस दौरान लगभग 45 मीटर लंबे हिस्से से मलवा हटाकर सड़क का समतलीकरण किया गया।उपायुक्त ने बताया कि समतलीकरण कार्य के बाद अंडरपास में सीमेंट कंक्रीट के पेवर ब्लॉक लगाए जाएंगे।