
धनबाद : ओप्पो इंडिया ने ओप्पो के 13 टर्बो सीरीज 5जी पेश की है। इस सीरीज़ में दो स्मार्टफोन हैं, ओप्पो के 13 टर्बो प्रो 5 जी और ओप्पो के 13 टर्बो 5 जी ये बिल्ट-इन कूलिंग फैन के साथ आने वाले भारत के पहले स्मार्टफोन हैं, जो स्मार्टफोन थर्मल मैनेजमेंट में नए मानक स्थापित कर रहे हैं। इन्हें शानदार परफॉर्मेंस और मल्टीटास्किंग के लिए डिज़ाईन किया गया है। इसलिए यह सीरीज़ गेमिंग, हैवी मल्टीटास्किंग, और लंबे समय तक आउटडोर इस्तेमाल के लिए उत्तम है। इसमें आधुनिक एक्टिव और पैसिव थर्मल डिज़ाईन, शक्तिशाली प्रोसेसर, और 80वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग के साथ 7,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। यह 120हर्ट्ज़ आई-फ्रेंडली ई-स्पोर्ट्स लेवल की फ्लैट स्क्रीन के साथ आता है। के 13 टर्बो सीरीज भारी टास्क के लिए भी सतत और हाई-परफॉर्मेंस अनुभव प्रदान करती है। इसलिए यह आज के डायनामिक और परफॉर्मेंस पर केंद्रित युवाओं के लिए उत्तम सीरीज़ है। इस सीरीज़ के 8जीबी+128जीबी वैरिएंट शुरुआती मूल्य 27,999 रुपये तथा 8जीबी+256जीबी वैरिएंट का शुरुआती मूल्य 29,999 रुपये है। ओप्पो के 13 टर्बो 5 जी तीन रंगों – व्हाईट नाईट, पर्पल फैंटम, और मिडनाईट मैवेरिक में उपलब्ध होगा। ओप्पो के 13 टर्बो प्रो 5 जी का शुरुआती मूल्य 8जीबी+256जीबी वैरिएंट के लिए 37,999 रुपये और 12जीबी+256जीबी वैरिएंट के लिए 39,999 है। यह सिल्वर नाईट, पर्पल फैंटम, और मिडनाईट मैवेरिक रेसिंग डिज़ाईन में उपलब्ध होगा। इन दोनों स्मार्टफोन की प्रि-बुकिंग 11 अगस्त, 2025 से शुरू होगी। के 13 टर्बो प्रो 5 जी की सेल 15 अगस्त, 2025 से शुरु होगी, तथा के 13 टर्बो 5 जी की सेल 18 अगस्त, 2025 से शुरू होगी। ये दोनों स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट ओप्पो इंडिया के ई-स्टोर तथा रिटेल स्टोर्स पर मिलेंगे।