उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन के निर्देश पर भूली के आजाद नगर की गफ्फार कॉलोनी में बिजली के तार पर लटकी एक पेड़ की सुखी डाली को आज हटा दिया गया।इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि आजाद नगर की गफ्फार कॉलोनी में बिजली के तार पर एक पेड़ की डाली लटकी है। पेड़ की डाल सुख चुकी थी और बिजली के तार के सहारे टिकी हुई थी। इससे कभी हादसा होने की संभावना थी। उपायुक्त ने झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) को तत्काल बिजली के तार पर लटकी पेड़ की सुखी डाली हटाने का निर्देश दिया। जिसके बाद जेबीवीएनएल ने उक्त स्थान पर अपनी टीम भेजकर बिजली के तार पर से पेड़ की सुखी डाली हटाई।