
*धनबाद :* धनबाद-शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में कार्य शुरू किया गया है. अस्पताल के क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में एबीजी गैस एनालाइजर मशीन की स्थापना हो चुकी है.वहीं सर्जरी विभाग के लिए अत्याधुनिक लेजर मशीन समेत कई जरूरी उपकरण जल्द उपलब्ध होंगे. इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग को आवश्यक मशीनों की सूची उपलब्ध करायी है. सूची के अनुसार मशीनें उपलब्ध होने के बाद अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को समय पर बेहतर इलाज मिल सकेगा.*गैस एनालाइजर मशीन के फायदे*गैस एनालाइजर मशीन मरीज के खून में ऑक्सीजन, कार्बन डाइऑक्साइड और अन्य गैसों के स्तर को तुरंत मापने में सक्षम है. यह खास तौर पर हार्ट अटैक, गंभीर सांस की तकलीफ और वेंटिलेटर पर भर्ती मरीजों के इलाज में अहम साबित होगी. इमरजेंसी में डॉक्टर तुरंत सही निर्णय ले पायेंगे. इससे जीवन बचाने की संभावना कई गुना बढ़ जायेगी.*बड़े चीरे के बगैर लेजर मशीन से होगी सर्जरी*अत्याधुनिक लेजर मशीन के आने से बिना बड़े चीरे के सर्जरी संभव होगी. इससे मरीज को दर्द व रक्तस्राव कम होगा. जल्दी रिकवरी का लाभ भी मिलेगा. यह तकनीक पथरी, प्रोस्टेट, त्वचा रोग और ट्यूमर जैसी कई बीमारियों के इलाज में कारगर साबित होगी.*जल्द ही इन उपकरणों से लैस होगा अस्पताल*हाई-फ्रिक्वेंसी कैटरी मशीन : ऑपरेशन के दौरान रक्तस्राव रोकने और सटीक कटिंग के लिए.एंडोस्कोपी व लैप्रोस्कोपी सेटअप : पेट और अन्य आंतरिक अंगों की मिनिमली इनवेसिव सर्जरी के लिए.एडवांस वेंटिलेटर : गंभीर और आइसीयू मरीजों की देखभाल के लिए.पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन : बेडसाइड जांच और तुरंत रिपोर्ट के लिए.*मशीनों के आने से बढ़ेगी कार्यक्षमता*एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया ने कहा कि इन मशीनों के आने से हमारी कार्यक्षमता बढ़ेगी और मरीजों को जटिल बीमारियों के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. वर्तमान में क्रिटिकल केयर यूनिट में लगायी गयी मशीन गंभीर मरीजों के लिए लाभकारी साबित होगा.