
दुमका पुलिस को मिली बड़ी सफलता : दो अलग मामलों में डकैती एवं लूट कांड गिरोह के 6 सक्रिय अपराधकर्मी गिरफ्तार।(1) गोपीकांदर थाना अंतर्गत गम्हरिया क्रेशर प्लांट के पास डकैती एवं लूट कांड की योजना बना रहे 4 अपराधकर्मियों को चार देसी कट्टा, दो चाकू, लूटे हुआ मोटरसाइकिल एवं पैसे के साथ गिरफ्तार किया गया।अन्य कई हत्या एवं लूट जैसे कांड मामलों में पूर्व में भी जेल जा चुके हैं सभी अपराधकर्मी।(2) पुलिस अधीक्षक दुमका को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अनुoपुoपदाo जरमुंडी के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाकर दिनांक 22.7.2025 को हंसडीहा थाना अंतर्गत ग्राम भाटीन रोड स्थित घर में हुए लूट कांड का उद्भेदन करते हुए दो अपराधकर्मी को लूटे गए जेवरात एवं मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।