
धनबाद: शुक्रवार को भारतीय रेडक्रास समिति धनबाद एवं जिला यक्ष्मा विभाग धनबाद द्वारा लाॅ कालेज दामोदर पुर धनबाद में जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें कालेज के प्राचार्य डाक्टर कमल किशोर एवं जीतेन्द्र कुमार राय, डाक्टर अमरेश चौधरी, श्रद्धा श्रीवास्तव ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। साथ ही साथ अपने विचार व्यक्त किए । इस कार्यक्रम में भारतीय रेडक्रास समिति धनबाद से चेयरमैन कौशलेंद्र कुमार सिंह, कार्यकारिणी सदस्य सह चेयरमैन सलाहकार कुमार मधुरेन्द्र सिंह एवं आजीवन सदस्य सह वरीय यक्ष्मा प्रयोगशाला पर्यवेक्षक वीरचंद ठाकुर यक्ष्मा से संबंधित विषय पर सभी को जागरूक किया एवं उसके बचाव एवं जागरूकता हेतु विस्तार से अपनी बातों को सभी छात्रों एवं छात्राओं के बीच रखी। छात्र छात्राओं ने भी गंभीरता व उत्सुकता से सवाल पूछे। कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र,-छात्राओं की संख्या करीब 120 थी।