
बरवाअड्डा: बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के अंतर्गत उदयपुर पुराना क्रशर के समीप मंगलवार देर रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब स्कॉर्पियो सवार अज्ञात अपराधियों ने एक किराना दुकानदार पर जानलेवा हमला कर दिया। मोटरसाइकिल सवार जगन्नाथ चौधरी, जो छोटा पिछड़ी गांव के निवासी हैं, बाल-बाल बच गए। घटना के संबंध में जगन्नाथ चौधरी ने बताया कि वे जोड़ापीपल मोड़ स्थित चौधरी किराना स्टोर बंद कर अपने घर लौट रहे थे। रात के समय जब वे उदयपुर क्रशर के समीप पहुंचे, तभी एक बिना नंबर की स्कॉर्पियो ने उन्हें ओवरटेक किया और उन पर गोलियां चला दीं। हालांकि बाइक की स्पीड अधिक होने के कारण गोली सीधी टंकी में जा लगी, जिससे उनकी जान बच गई। श्री चौधरी ने आगे बताया कि गोली चलाने के बाद स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने उन्हें कुचलने का प्रयास भी किया। जान बचाने के लिए उन्होंने मोटरसाइकिल छोड़ दी और खेतों के रास्ते भागकर घर पहुंचे। घर पहुंचते ही उन्होंने ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। जब ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तब तक स्कॉर्पियो फरार हो चुकी थी। अपराधी जाते-जाते बाइक की चाबी भी साथ ले गए। घटना की सूचना मिलते ही बरवाअड्डा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर श्री चौधरी से घटना की विस्तृत जानकारी ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अपराधियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस के अनुसार, यह घटना आपसी रंजिश, लूट अथवा पूर्व नियोजित साजिश हो सकती है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और स्थानीय मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया है। क्षेत्र में इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।