
चास थानांतर्गत आस्था ज्वेलर्स में हुए लूट कांड में गठित बोकारो पुलिस के एस०आई०टी० टीम द्वारा घटना में संलिप्त शेष 04 अपराधकर्मियों को सोने एवं चाँदी के लुटे हुए आभूषण और पिस्टल, मैगज़ीन तथा जिन्दा कारतूस के साथ हाजीपुर एवं पटना(बिहार) में गिरफ्तार किया गया I जिसमे से पिस्टल, मैगज़ीन तथा जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार 02 अभियुक्तों को हाजीपुर एवं पटना पुलिस के द्वारा आर्म्स एक्ट में कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है I इस प्रकार अब तक उक्त घटना से सम्बंधित कांड में संलिप्त कुल 13 अभियुक्तों को लुटे गए सोने एवं चाँदी के आभूषण, घटना में प्रयोग में लाये गए वाहन और पिस्टल, मैगज़ीन तथा जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है I