
रेलवे ऑडिटोरियम जो धनबाद रेलवे स्टेशन के समीप है देश के मशहूर गायक पद्मश्री मोहम्मद रफी जी को उनकी 45वीं पुण्यतिथि के अवसर पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई इस कार्यक्रम के माध्यम से मोहम्मद रफी साहब का जो व्यक्तित्व राष्ट्रभक्ति मानवता और सादगी का है, इस व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने की बाबत रफी साहब के प्रेरक प्रसंग को उद्घोषक वासिफ अहमद उर्फ बबलू और आजम ने प्रस्तुत किया साथ इस कार्यक्रम में धनबाद के प्रोफेशनल गैर प्रोफेशनल कलाकारों ने भाग लिया जिनमें प्रमुख अदनान मुस्तफा , गुलाम सरवर,मदन दा ,जावेद कुरैशी,कलम, वी के साह , हकीम, योगेश, मानवी ,आदि थे। इसमें पर्यावरण जागरूकता हेतु पौधों का वितरण यूथ कॉन्सेप्ट द्वारा किया गया। दिव्यांग प्रतिभाओं ने नफरत की लाठी तोड़ो गीत पर सौहार्द्रता का संदेश दिया। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यों में योगदान , उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए श्रीमती अविनाशी सिंह , अनिल बांसफोर, मोहम्मद अखलाक को मोहम्मद रफी अवॉर्ड दिया गया। इस कार्यक्रम में सहयोग पार्टनर में माया डिजिटल स्टूडियो धनबाद, एच .एम रेस्टोरेंट एंड होटल पुराना बाजार दरी मोहल्ला , सात्विक आईवीएफ सिटी सेंटर,ऑटो वर्ल्ड, रेयान मोबाइल,इस कार्यक्रम में धनबाद के गणमान्य लोग उपस्थित हुए जिनमें प्रमुख समाज सेवी कुंभनाथ सिंह ,पूर्व बियाड़ा के चेयरमैन श्री विजय झा , युवा संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष सह समाज सेवी दिलीप सिंह , श्वेता किन्नर , समाज सेवी शमीम अख्तर, डॉ अदिल शोहेब, समाज सेवी मुख्तार खान, बॉबी पांडेय, इसरारुल हक आदि ने प्रमुख रूप से उपस्थित हुए भाग लिए सभा इस कार्यक्रम के अध्यक्ष अदनान मुस्तफा उपाध्यक्ष वी शाह और कार्यक्रम के सदस्य समिति के सदस्य कार्यक्रम आयोजन समिति के सदस्य योगेश जो ग्रैंड सेक्रेटरी है योगेश महावीर गुप्ता , अकबर हुसैन,और वरिष्ठ सिंगर मदन दादा के अलावा बहुत धनबाद के कई गए फनकारों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इस्राफील अहमद ,सरवर , सिकंदर, बबलू,गुलशेर आदि ने सफल बनाया