
देवघर : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एम्स, देवघर के पहले दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने 2019 बैच के मेधावी विद्यार्थियों को डिग्री और पदक प्रदान किए और उन्हें समाज व देश के प्रति जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा दी। उन्होंने संस्थान से जुड़ी अपनी विशेष यादें साझा करते हुए इस अवसर को भावुक क्षण बताया। राष्ट्रपति ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि संस्थान में बेटियों की संख्या छात्रों के बराबर हो गई है, जो एक सकारात्मक बदलाव का संकेत है। उन्होंने यह भी कहा कि पदक पाने वाले विद्यार्थियों में बेटियों की संख्या अधिक रही, जो अत्यंत गर्व की बात है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मौके पर डॉ अस्मित अग्रवाल को गोल्ड मेडलसे नवाजा। डॉ तनिष्क कुमार को सिल्वर और डॉ हर्षवीन कौर को ब्रोंज मेडल से नवाजा। इनके अलावा डॉ ऋचा जयसवाल को सर्वाधिक उपस्थिति सम्मान से सम्मानित किया गया। वहीं, डॉ अंजनी कुमारी, डॉ गौतम शंकर, डॉ सुमिता सिन्हा, डॉ शिक्षा सिंह और डॉ ओम शंकर को डिग्री दी गई।