
अंतर्राष्ट्रीय मानव व्यापार निरोध दिवस के अवसर पर सरदार पटेल भवन स्थित सभागार में कमजोर वर्ग प्रभाग द्वारा एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन पुलिस महानिदेशक, बिहार द्वारा किया गया, जिसमें अपर पुलिस महानिदेशक, कमजोर वर्ग एवं अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध अनुसंधान विभाग, बिहार, पटना भी उपस्थित रहे…इन्होंने बताया कि मानव तस्करी, नशीले पदार्थों की तस्करी के बाद दूसरा सबसे बड़ा अवैध आय का स्रोत है।मानव व्यापार की रोकथाम एवं यौन शोषण से मुक्ति अभियान ‘नया सवेरा’ दिनांक- 31.07.25 को 14:00 बजे से 14.08.25 (स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या तक) ऑपरेशन चलाया जायेगा। इसका उद्देश्य पूर्ण मानव व्यापार से मुक्त कराना है। इस अभियान में सर्वप्रथम प्रवेश करने वाले दो जिलों को पुलिस मुख्यालय स्तर से पुरस्कृत किया जायेगा