
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) द्वारा जिले में भव्य मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें हाल ही में घोषित जिला कमिटी के सभी नवमनोनित पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। समारोह का उद्देश्य संगठन को मजबूत करना और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुँचाना रहा।कार्यक्रम में टुंडी विधायक सह मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और सभी नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती और सरकार की योजनाओं को ज़मीनी स्तर पर पहुँचाने की जिम्मेदारी अब इन नवगठित पदाधिकारियों की है।वही झामुमो जिला अध्यक्ष ने कहा कि हर विभाग के अध्यक्ष को कम से कम एक बार जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए ताकि आम जनता से सीधा संवाद स्थापित हो सके। साथ ही यह भी कहा गया कि पार्टी पदाधिकारी गांव-गांव जाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी दें ताकि लोगों को उनका लाभ मिल सके।