
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने आज देर शाम स्टील गेट चौराहा का निरीक्षण किया।सरायढेला स्टील गेट में सुगम यातायात के लिए उपायुक्त ने सड़क पर स्थित पोल व अन्य बाधाओं को हटाने, कोयला नगर रोड को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त श्री आदित्य रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार, ग्रामीण एसपी श्री कपिल चौधरी, सिटी एसपी श्री ऋत्विक श्रीवास्तव, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, ट्रैफिक डीएसपी श्री अरविंद कुमार सिंह व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।