
भारत सेवाश्रम संघ भुईफोड़ मंदिर धनबाद में आज सावन का तीसरे सोमवार को बाबा भोलेनाथ के भक्तों का भीड़ भोले बाबा को जलाभिषेक कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया ।आज सुबह से ही भक्तों का हुजूम बाबा दर्शन के लिए उमड़ पड़ा। भारत सेवाश्रम संघ धनबाद शाखा अंतर्गत भूईफोड़ मंदिर में बाबा का भव्य शृंगार आज इस तीसरे सोमवार के अवसर पर बाबा भक्त बिपिन सिंह के द्वारा भारत सेवाश्रम संघ धनबाद शाखा के स्वामी प्रयागतमानंद जी महाराज जी के तत्वावधान मे फलो से भोले बाबा जी का भव्य श्रृंगार किया गया ।मंदिर के पुजारी अक्षय आचार्य, सुबोध पांडे तथा हिमांशु बनर्जी ने मंत्रोच्चारण के साथ बाबा की पूजा-अर्चना किया गया। भरी बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आज सुबह से ही भक्ति भाव के साथ बाबा दर्शन किये और भोले बाबा से आशीर्वाद की प्रार्थना की ।