
धनबाद: शनिवार 26 जुलाई को केशवी केयर फाउंडेशन और नित्यानंद मंडल (जिला अध्यक्ष,भाजपा युवा मोर्चा) के द्वारा धनबाद और अलकडीह गांव के वैष्णव भक्तों के लिए प्रभातम मॉल स्थित इनॉक्स में लगे भगवान श्री नरसिंह और प्रहलाद महाराज के लीला पर चलचित्र महावतार नरसिंह के विशेष शो का आयोजन किया गया।संस्था के अंकित अरुण ने बताया कि इस कार्यक्रम में 100 से ज्यादा भक्तों ने भाग लिया और प्रहलाद महाराज और नरसिंह भगवान के लीला का 3डी एनिमेटेड मूवी के द्वारा ज्ञान प्राप्त किया। मूवी खत्म होने के पश्चात भक्तों के बीच नरसिंह भगवान के प्रसाद का वितरण किया गया।मूवी के आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे बच्चों में शास्त्र के ज्ञान को बढ़ाना और हमारे द्वारा चलाए जा रहे डेवलेपमेंट प्रोग्राम से जोड़ना था।अंकित अरुण ने बताया कि हमारी संस्था प्रत्येक सप्ताह धनबाद नगर क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे बच्चों के मध्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करती है और पुस्तक पेंसिल, कलर्स, भोजन इत्यादि बाटती है।केशवी केयर फाउंडेशन और नित्यानंद मंडल 15 अगस्त को ग्रामीण क्षेत्र के 15 छात्रों का जेपी नर्सिंग कॉलेज में स्कॉलरशिप एडमिशन करवाएगी। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के प्रतिभा को प्रोत्साहित करना है , ताकि वो स्वावलंबी बने और भविष्य में अपने गांव और समाज के विकास में सहयोग करे।