
डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स 2025-26 क्लस्टर लेवल खेलकूद प्रतियोगिताओं में निरसा स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल मुग्मा एरिया, निरसा के छात्रों ने परचम लहराया है। धनबाद में 19 से 20 जुलाई को डीएवी क्लस्टर स्तर के खेल आयोजित हुए। अंडर 14, 17 और 19 के छात्रों ने उम्दा प्रदर्शन कर खिलाड़ियों ने पदक जीतकर स्कूल का मान बढ़ाया है। डीएवी कोयला नगर , डीएवी कुसुंडा , डीएवी सिंदरी ,डीएवी अलकुशा एवं विभिन्न डीएवी पब्लिक स्कूल में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस क्लस्टर लेवर की खेल प्रतियोगिता में हजारों छात्रों ने धनबाद डीएवी संस्थान (जॉन – सी) के विद्यालयों के लगभग सैकड़ो प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमे डीएवी पब्लिक स्कूल मुग्मा एरिया, निरसा के खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलकूद फुटबॉल , शतरंज, कबड्डी , वुशु , ताइक्वांडो , खो-खो , योगा , टेबल टेनिस, बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं में अपना उम्दा प्रदर्शन करते हुए फुटबॉल बालक वर्ग अंडर 14 में रजत पदक , खो-खो बालक वर्ग अंडर 17 कांस्य पदक , योगा बालिका वर्ग अंडर 14 योग पदक , शतरंज बालक वर्ग अंडर 14 में रजत पदक , बॉक्सिंग में 4 स्वर्ण पदक, 11 रजत पदक जीते , वुशु में 5 स्वर्ण पदक, 3 रजत पदक एवं 5 कांस्य पदक जीते , ताइक्वांडो में 3 स्वर्ण पदक, 2 रजत पदक एवं 1 कांस्य पदक जीत जीत कर अपने नाम रोशन किया।वहीं दसरी ओर विद्यालय के प्राचार्य शुभाशीष चट्टोराज ने सभी विजेता खिलाड़ियों, कोच व अभिभावकों को बधाई दी ।साथ ही साथ उन्होंने कहा कि खेल शिक्षा का एक अभिन्न अंग है और छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास में मदद करता है। प्राचार्य ने सभी सफल प्रतिभागियों को विद्यालय परिसर में सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा जो छात्र क्लस्टर स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किए , उसे अब जोनल स्तर पर तैयारी करने का शुभकामनाएं दिए ।