
रात्री में पुलिस उप-महानिरिक्षक -सह- वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची को गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि हिंदपीढ़ी थाना अंतर्गत चार-पाँच अपराधी छोटा तालाब, चिन्मया आश्रम के बगल के गली में अवैध एवं घातक हथियार लेकर अपराध करने की योजना बना रहे है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु तत्काल पुलिस अधीक्षक (नगर) के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के के द्वारा उक्त स्थल से 04 संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया तथा उनलोगों की अलग-अलग तलाशी लेने पर 01 देशी रिवालवर, 02 जिंदा गोली, 01 चाकु एवं 02 मोबाइल को विधिवत जप्त करते हुए उनलोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों मोo इरफान उर्फ गोलू एवं मोo मेराज उर्फ बंदर मेराज का आपराधिक इतिहास भी है।