
विगत दिनांक 14/07/2025 को बिन्दापाथर थाना क्षेत्रांतर्गत एक अपहरण की घटना प्रकाश में आई थी, जिसमें युवक को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जबरन वाहन में बैठाकर अपहरण कर लिया गया था। उपरोक्त मामले में पुलिस अधीक्षक, जामताड़ा द्वारा अनु0पु0पदा0, नाला के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहरण में संलिप्त अपराधकर्मियों का गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कुल 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन जप्त कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।