
पुलिस अधीक्षक महोदय , गिरिडीह को प्राप्त गुप्त सूचना अधार पर अहिल्यापुर थाना क्षेत्र में साइबर अपराध के विरुद्ध छापेमारी कर दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 8 मोबाइल एवं 9 सिम बरामद किया गया। Delhi Jal Board Update.apk, Electricity Bill Update.apk, NDMC (New Delh Municipal Council) Bill Update.apk आदि का .apk file भेज कर लोगों के साथ ठगी करते थे।