
धनबाद:धनबाद स्थित क्रेडो वर्ल्ड स्कूल में आयोजित इंटरनेशनल मूवमेंट टू यूनाइट नेशन्स (आईआईएमयूएन) कॉन्फ्रेंस 2025 के उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होकर देव कुमार वर्मा ने देशभर से आए प्रतिभाशाली युवाओं को संबोधित किया। उन्होंने इस अवसर को अत्यंत गौरवपूर्ण और प्रेरणादायक बताया।अपने संबोधन में श्री वर्मा ने कहा की, जब देश के कोने-कोने से आए विद्यार्थियों को वैश्विक मंच पर गंभीरता से विमर्श करते देखता हूँ, तो यह विश्वास और भी दृढ़ होता है कि भारत का भविष्य समर्थ, संवेदनशील और जागरूक हाथों में है।साथ ही उन्होंने कहा कि आई आई एम यू एन जैसे आयोजन नई पीढ़ी को संवाद, नेतृत्व और वैश्विक दृष्टिकोण से समृद्ध करते हैं। विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों में आत्मविश्वास, तथ्यों की गहराई और समाज के प्रति गंभीर जिम्मेदारी झलक रही थी, जो उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर संकेत करती है।कॉन्फ्रेंस के दौरान छात्रों ने संयुक्त राष्ट्र की कार्यप्रणाली पर आधारित मॉक सेशनों में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने पर्यावरण, मानवाधिकार, वैश्विक कूटनीति, शांति, जलवायु परिवर्तन और सतत विकास जैसे विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया।इस अवसर पर देव कुमार वर्मा के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ मिलकर पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण और हरित भविष्य का संदेश दिया। साथ ही उन्होंने कहा की पर्यावरण की रक्षा केवल भाषणों से नहीं, बल्कि छोटे-छोटे कदमों से होती है, और वृक्षारोपण उसका सबसे सरल लेकिन प्रभावशाली माध्यम है। उन्होंने आयोजकों, शिक्षकों और अभिभावकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं को न केवल बौद्धिक रूप से समृद्ध करते हैं, बल्कि उन्हें सामाजिक, राष्ट्रीय और वैश्विक जिम्मेदारियों के प्रति सजग भी बनाते हैं।कार्यक्रम के अंत में श्री वर्मा ने सभी प्रतिभागियों को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ये युवा ही आने वाले समय में एक सशक्त, समावेशी और पर्यावरण-संवेदनशील भारत के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाएंगे।