
धनबाद: बलियापुर रोड कोला कुसमा स्थित जेपी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में दो गंभीर मरीज़ों का इलाज अस्पताल के डॉक्टर्स ने सफलता पूर्वक किया। इस संदर्भ में अस्पताल के मैनेजर अजय मंडल ने कहा गिरिडीह के बरवाडीह के रहने वाले मोहम्मद असबाब गर्दन में वार से गंभीर अवस्था में अस्पताल में अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उनकी इलाज प्रक्रिया शुरू की। वही बोकारो के जरवा क्षेत्र के रहने वाले गोल महतो सर्वप्रथम से अचेता अवस्था में अस्पताल पहुंचे जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों ने उन्हें टॉयलेट दवा इलाज और दवा देकर खतरे से बाहर किया। दोनों मरिज इलाज के पश्चात अब पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं।