
धनबाद:नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित पहला कदम विद्यालय में रक्षाबंधन एवं उपहार सामग्री के स्टॉल का भव्य उद्घाटन मैथन एम्प्लॉय के सीएमडी एस सी अग्रवाल के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।उन्होंने न केवल स्टॉल का उद्घाटन किया, बल्कि बच्चों द्वारा बनाई गई सुंदर राखियाँ एवं उपहार सामग्री को क्रय कर सभी को यह संदेश दिया कि दिव्यांग बच्चों का प्रोत्साहन करना हम सभी की सामाजिक जिम्मेदारी है। उन्होंने समाज को प्रेरणा देते हुए कहा कि ये बच्चे किसी भी रूप में कम नहीं हैं, ये वास्तव में भगवान के विशेष बच्चे हैं और इनका हमारे समाज की मुख्यधारा से जुड़ना अत्यंत आवश्यक है। हमें चाहिए कि हम इनकी प्रतिभा को पहचानें और अपने हर छोटे-बड़े उत्सव में इनके द्वारा निर्मित वस्तुओं को प्राथमिकता दें।अनिता अग्रवाल का दिव्यांग बच्चों के प्रति समर्पण और उनका सतत प्रयास अत्यंत सराहनीय है। उनकी पूरी टीम की मेहनत व समर्पण ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया। परंतु यह भी आवश्यक है कि हम सभी समाज के लोग मिलकर इन बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए साथ आएँ।श्री अग्रवाल के इस मार्गदर्शन और सहयोग से दिव्यांग बच्चों को नई ऊर्जा एवं अनेक उपलब्धियाँ प्राप्त हुई हैं। पूरा पहला कदम परिवार उनकी उपस्थिति और समर्थन के लिए उन्हें तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित करता है।आप सभी से निवेदन है कि रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर पहला कदम में ज़रूर पधारें, दिव्यांग बच्चों का उत्साहवर्धन करें और उनके द्वारा बनाई गई वस्तुओं को अपनाकर अपने त्योहार को और भी पावन व अर्थपूर्ण बनाएं।