
धनबाद: भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय को उनके उत्कृष्ट वित्तीय नेतृत्व और पारदर्शी कार्यशैली के लिए इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान कोयलानगर स्थित बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में एक सादे लेकिन गरिमामय समारोह में प्रदान किया गया।संस्था के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एम. अली और राष्ट्रीय महासचिव मो. जहांगीर ने श्री सहाय को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न (ट्रॉफी) भेंट कर सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह का उद्देश्य ऐसे प्रशासनिक अधिकारियों को प्रोत्साहित करना था, जो सार्वजनिक क्षेत्र में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और नैतिक प्रशासन को बढ़ावा देते हैं। राकेश कुमार सहाय को यह सम्मान कोयला क्षेत्र में लंबे समय से वित्तीय अनुशासन और सुशासन की दिशा में किए गए उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रदान किया गया।बीसीसीएल और श्री सहाय की भूमिकाबीसीसीएल, कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक कंपनी है, जो झारखंड के कोयला क्षेत्रों में खनन और कोकिंग कोल उत्पादन के लिए जानी जाती है। यह कंपनी भारत के ऊर्जा क्षेत्र की रीढ़ मानी जाती है। राकेश कुमार सहाय ने बीसीसीएल में वित्तीय मामलों को सुव्यवस्थित करते हुए कंपनी को आर्थिक रूप से मज़बूत करने में अग्रणी भूमिका निभाई है। उन्होंने आधुनिक तकनीकी उपकरणों और ई-गवर्नेंस के माध्यम से कार्यप्रणाली को अधिक पारदर्शी और उत्तरदायी बनाया है।वित्तीय निदशक राकेश कुमार सहाय ने सम्मान स्वीकार करते हुए श्री सहाय ने कहा बी सी सी एल एक ऐसा सार्वजनिक उपक्रम है, जो भारत देश को अग्रिम पंक्ति में खड़ा करने के लिए बीसीसीएल कार्य करता आ रहा है। मुझे गर्व है कि मुझे वर्षों से बी सी सी एल एक ऐसा सार्वजनिक उपक्रम है, जो भारत देश को अग्रिम पंक्ति में खड़ा करने के लिए बीसीसीएल कार्य करता आ रहा है। मुझे गर्व है कि मुझे वर्षों से इस संस्था में वित्तीय नेतृत्व प्रदान करने का अवसर मिला है।इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन द्वारा दिए गए इस सम्मान के लिए मैं आभारी हूँ। मैं सभी पत्रकार बंधुओं को धन्यवाद देता हूँ, जो ईमानदारी और निष्ठा के साथ समाज के लिए कार्य कर रहे हैं। कार्यकारी अध्यक्ष एम अली विशेष धन्यवाद दिया ।पत्रकारिता और प्रशासन के बीच संवाद और सहयोग बहुत ज़रूरी है, ताकि जनहित के कार्यों को मजबूती मिल सके। भविष्य में भी इसी तरह सकारात्मक प्रयास जारी रहेंगे, यही मेरी शुभकामना है।इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन की सराहनीय पहलइंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन न केवल पत्रकारों के हितों की रक्षा करती है, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने वाले व्यक्तित्वों को पहचानकर उन्हें प्रोत्साहित भी करती है। संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष एम. अली और महासचिव मो. जहांगीर ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल पत्रकारों को मंच देना नहीं है, बल्कि उन सभी लोगों को सम्मानित करना भी है जो अपने-अपने क्षेत्र में निष्ठा से काम कर रहे हैं। श्री राकेश कुमार सहाय जैसे अधिकारी देश के लिए प्रेरणा हैं।वित्त निर्देशक राकेश कुमार इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन के सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त किया।