
*घर-घर जाकर गणना फॉर्म वितरण करने का निर्देश* भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज 40 धनबाद विधानसभा क्षेत्र के 458 मतदान केंद्र के बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) तथा बीएलओ सुपरवाइजरों का दस दिवसीय प्रशिक्षण अनुमंडल कार्यालय (पुराना समाहरणालय) के सभागार में संपन्न हआ।इस संबंध में धनबाद विधानसभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार ने बताया कि गत 8 जुलाई से प्रशिक्षण शुरू हुआ था। दस दिवसीय प्रशिक्षण में धनबाद विधानसभा के 458 मतदान केंद्र के बूथ लेवल ऑफिसर व 48 बूथ सुपरवाइजर को स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (विशेष गहन पुनरीक्षण) का प्रशिक्षण मुख्य प्रशिक्षक श्री राजकुमार वर्मा, श्री राजेश साहनी, श्री सतीश राय, श्री बिनोद सिंह ने दिया।प्रशिक्षण में बीएलओ व सुपरवाइजरों को उनके कर्तव्य, घर-घर गणना, फार्म के साथ देने वाले दस्तावेजों की सूची, मतदान केंद्र का नक्शा (नजरी नक्शा) के साथ वोटर को टैग करना, प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन, दावे एवं आपत्ति की अवधि, मतदाताओं के एड्रेस का मानकीकरण, बूथ लेवल एजेंट के साथ सहभागिता सहित अन्य विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी को अपने अपने क्षेत्र में घर घर जाकर गणना फॉर्म वितरण करने, पूरी तरह से जाँच पड़ताल कर मतदाता का रंगीन फोटो, भरा फॉर्म हस्ताक्षर कराकर संग्रह करने, कार्य में किसी तरह की कोताही नहीं बरतने तथा शून्य त्रुटि के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। मौके पर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह धनबाद प्रखंड की प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती पल्ल्वी सिन्हा, श्री नीरज कुमार, श्री ज्योति कुमार, श्री सेजल कुमार आदि मौजूद थे।