
धनबाद जिले के बाघमारा प्रखंड अंतर्गत बेहराकुदर गांव की सुमन कुमारी सिंह ने 2018 में शक्ति आजीविका सखी मंडल से जुड़कर आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाया। 2019 में बैंक ऑफ इंडिया, कतरास बाजार शाखा में बैंक सखी के रूप में चयनित हुईं और तब से लगातार ग्रामीण महिलाओं को बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करा रही हैं। अपने अनुभव और मेहनत से उन्होंने सैकड़ों महिलाओं को वित्तीय योजनाओं से जोड़ा। 2021 से वे डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन (मास्टर ट्रेनर) के रूप में प्रशिक्षण भी दे रही हैं। वर्तमान में 7 पंचायतों के 22 गाँवों में 210 समूहों के साथ कार्य कर रही हैं और ₹10,000–₹12,000 मासिक आय अर्जित कर रही हैं। उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें बैंक ऑफ इंडिया, DMMU धनबाद और स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी द्वारा बेस्ट अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया है।