
दिनांक 7 जुलाई 2025 को पुलिस अधीक्षक, दुमका के निर्देशानुसार सेंट टेरेसा स्कूल, दुमका में विशेष जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया।उपरोक्त जागरूकता कार्यक्रम का नेतृत्व डिप्टी एसपी (प्रोबेशनरी) श्री आकाश भारद्वाज ने किया।कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को समाज, सुरक्षा, डिजिटल खतरे, एवं करियर विकल्पों से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई।*कार्यक्रम में मुख्य रूप से :* *1. महिला सशक्तिकरण:*छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने, नेतृत्व के अवसरों को अपनाने, और अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी गई। *2. महिलाओं के विरुद्ध अपराध:*यौन उत्पीड़न, घरेलू हिंसा और साइबर उत्पीड़न जैसे मामलों में कानूनी प्रक्रिया, रिपोर्टिंग प्रणाली एवं हेल्पलाइन नंबर (112, 181) की जानकारी साझा की गई। *3. नशा मुक्ति व रोकथाम:*युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करते हुए समाज एवं भविष्य पर इसके विनाशकारी प्रभावों को बताया गया। *4. साइबर सुरक्षा:*सोशल मीडिया पर सतर्कता, ओटीपी व लिंक से संबंधित धोखाधड़ी, और डिजिटल जीवन की सुरक्षा के लिए सुझाव दिए गए। *5. सड़क सुरक्षा:*ट्रैफिक नियमों के पालन, हेलमेट/सीट बेल्ट के प्रयोग, और सड़क पर अनुशासन के महत्व को रेखांकित किया गया। *6. करियर काउंसलिंग:*छात्र-छात्राओं को पुलिस सेवा सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं व करियर के अवसरों की जानकारी दी गई।उक्त कार्यक्रम में नगर थाना दुमका के उपनिरीक्षक श्री राजीव रंजन एवं महिला थाना प्रभारी, उपनिरीक्षक श्रीमती अनुपमा सोरेंग ने भी भाग लिया। *दोनों अधिकारियों ने छात्रों के साथ संवाद करते हुए जमीनी अनुभव, कानूनी उपाय, तथा सामाजिक सहयोग की भूमिका पर प्रकाश डाला।*डिप्टी एसपी प्रोबेशनरी *श्री आकाश भारद्वाज* ने अपने संबोधन में कहा:*“जब हम स्कूल स्तर से ही लड़कों और लड़कियों में समानता, सुरक्षा और आत्मबल की भावना जगाते हैं, तब जाकर एक सशक्त और संवेदनशील समाज की नींव पड़ती है।”**विद्यालय प्रशासन ने इस पहल की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के संवाद छात्रों के सामाजिक दृष्टिकोण को विस्तृत करते हैं।*