
धनबाद :शनिवार को ओल्ड एज होम संबलपुर, सहयोगी नगर में संचालित लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम के द्वारा संचालित के सदस्य सह समाजसेवी कुमार मधुरेन्द्र सिंह ने टीवी जागरुकता अभियान में सहयोग करते हुए जिला यक्ष्मा विभाग धनबाद के सुपरवाइजर कौशलेंद्र कुमार सिंह एवं जिला यक्ष्मा विभाग धनबाद के जिला कांडिनेटर जावेद अंसारी ने सभी बुजुर्ग महिला एवं पुरुष को टीवी के संदर्भ में बचाव हेतु जानकारी दी और सभी को सपुटम जांच हेतु डब्बे दिया जो कि सोमवार को वहां से संग्रह कर सदर अस्पताल के लैब में भेजा जाएगा।