
दुमका पुलिस की आम जनता से अपील ।* दुमका पुलिस जिले वासियों से अपील करती है कि, मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारे के साथ मनाएं।*धार्मिक भावनाओं को भडकाने / ठेस पहुंचाने वाले संदेश / अप्रमाणिक जानकारी /भ्रामक मैसेज/तस्वीर/वीडियो इत्यादि सोशल मीडिया यथा-Twitter (X) /Facebook / Instagram / YouTube / Reels आदि पर पोस्ट/अपलोड/शेयर ना करें।*किसी भी प्रकार की अफवाह पर ना ध्यान दें ना ही फैलाए।*संदिग्ध व्यक्ति, संदिग्ध सामान जैसे बैग, खिलौना या वाहन की जानकारी मिलने पर इसकी सूचना तत्काल निकटतम पदाधिकारी/पुलिसकर्मी को दें तथा किसी भी परिस्थिति में संदिग्ध सामान को ना तो छुए और ना ही उसके निकट जाए।दुमका पुलिस सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखे हुए है, उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।दुमका जिला में सामाजिक सौहार्द एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला प्रशासन का सहयोग करें। किसी प्रकार के अफवाह पर ध्यान ना दें तथा अफवाह फैलाने वाले लोगों की सूचना अविलंब डायल 100/112 पर / नजदीकी थाना ओ०पी० को दें।सूचना दने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी।