
राजगंज के डोमनपुर में भीषण सड़क दुर्घटना में धनबाद के दो युवक की मौत. रेमंड शोरूम के मालिक विशाल कृष्णानी के पुत्र साहिल कृष्णानी एवं व्यवसायी हरदयाल सिंह के पुत्र अनमोल रतन की घटनास्थल पर हुई मौत.बताया जाता है की राजगंज-तोपचांची के बीच एक होटल में पार्टी मनाकर सुबह वापस घर लौट रहे थेइस दौरान तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गया. गाड़ी में दबने से दोनों युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.